HAPPY GURUPURNIMA – गुरू पूर्णिमा की
हमारी संस्कृति और राष्ट्र की प्राचीन परंपरा के शुभ अवसर पर हम सभी गुरुजनों को विद्यार्थियों को आकार देने और समाज और देश को बेहतर बनाने में उनकी सेवाओं के लिए शुभकामनाएं और बधाई देते हैं ।गुरु शिष्य संबंधों की साधना सभी संस्कृतियों और समाजों में रही है । ब्रम्हस्पति और शुक्राचार्य में हमारे महान गुरु रहे हैं । ईसा मसीह को भी सुसमाचार में गुरु (शिक्षक) के रूप में संदर्भित किया गया है । हर क्षेत्र में सभी महान पुरुष और महिलाएं चाहे विज्ञान और प्रौद्योगिकी हो, शस्त्र प्रशिक्षण या जीवन के पाठ को सक्षम और अच्छी तरह से अर्थ शिक्षकों ने आकार दिया है ।आइए इस दिन हम सभी उन गुरुओं और गुरुओं को नमन करें जिन्होंने हमें अच्छे इंसान और पेशेवर बनने के लिए आकार दिया ।मेरे समस्त गुरुओंको मेरा कोटि कोटि प्रणाम। मेरे सभी शिष्यों को बहुत बहुत शुभकामनाएँ।